February 25, 2025

उच्च शिक्षा ऋण के ब्याज पर लड़कियों को मिलता है 5 प्रतिशत अनुदान

Faridabad/Alive News: प्रदेश में बच्चों को शिक्षा प्रदान करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई गई हैं। प्रदेश की बेटियों को देश व विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भी मदद की जाती है। डीसी ने कहा कि किसी भी समाज, प्रदेश या देश का भविष्य उसकी आने वाली पीढ़ी पर निर्भर करता है।

शिक्षित युवा देश के लिए बेहतर काम कर सकता है और जहां बेटी शिक्षित होती है वहां दो परिवार खुशहाल बनते हैं। इसी सोच के साथ सरकार प्रदेश के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कृत्संकल्प है। सरकार प्रदेशवासियों की भलाई के लिए हर क्षेत्र में सभी वर्गों के लिए सकारात्मक सोच के साथ काम कर रही है।

उन्हें बैंकों से शिक्षा ऋण लेने पर ब्याज में 5 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। हरियाणा महिला विकास निगम की ओर से चलाई जा रही इस योजना के जरीए देश व विदेशों में तकनीकी, डिप्लोमा, स्नाकात्तर या पीएचडी सहित अन्य उच्च शिक्षा कोर्स करने के लिए बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाया जाता है और इसके ब्याज पर 5 प्रतिशत का अनुदान भी सरकार देती है।