December 24, 2024

छात्राओं को भ्रूण हत्या, दहेज के खिलाफ किया जागरूक

Faridabad/AliveNews : आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को महिला विरुद्ध अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए आज महिला पुलिस थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर माया ने खेड़ी गुजरान स्थित कॉलेज में पहुंचकर विद्यार्थियों को महिला विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में जागरूक करके महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल सर्विस स्कीम संस्था द्वारा कॉलेज में 7 दिन का एनएसएस स्पेशल कैंप आयोजित किया गया था। जिसमें पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए स्पेक्टर माया मुख्यातिथि के तौर पर अपनी टीम के साथ कॉलेज में पहुंची जहां पर कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा पुष्प भेंट करके उनका भव्य स्वागत किया गया और विद्यार्थियों को महिला विरुद्ध अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए स्टेज पर आमंत्रित किया।

इंस्पेक्टर माया ने वहां पर मौजूद विद्यार्थियों को आज के इस आधुनिक युग में महिलाओं के विरुद्ध घटित हो रहे अपराधों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग ज्ञान के अभाव में लड़कियों को पैदा ही नहीं होने देते और उन्हें कोख में ही मरवाने का प्रयास करते हैं जोकि कानून के साथ-साथ इंसानियत की नजर में भी एक अपराध है। भगवान ने महिला तथा पुरुष दोनों को बराबर का दर्जा दिया है।

विद्यार्थियों को समझाते हुए उन्होंने बताया कि आज के इस युग में महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर पुरुषों के साथ काम करती हैं और उन्हें भी उतने ही अधिकार प्राप्त हैं जितने किसी पुरुष को प्राप्त होते हैं। इसलिए विद्यार्थी अपने आने वाले भविष्य में अपने साथ-साथ अपने अन्य साथियों को भी भ्रूण हत्या के विरुद्ध जागरूक करें। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी इस सामाजिक जीवन में अपने आसपास दहेज प्रथा को देखते हैं बड़े होकर इसी को आगे बढ़ाते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का ज्ञान नहीं होता कि दहेज लेना कानूनन अपराध है।

इसके साथ ही विद्यार्थियों को गुड व बैड टच के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति ने गलत तरीके से स्पर्श करने की कोशिश करता है तो उसके बारे में अपने परिजनों को बताएं क्योंकि यदि वह इसका विरोध नहीं करेंगे वह फिर से उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करेगा। उन्होंने बताया कि पहले इस बात के बारे में बहुत कम जानकारी होती थी कि गुड टच बैड टच क्या होता है परंतु आजकल इसके प्रति जागरूकता अभियान चलाकर विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी जा रही है इसलिए यदि कोई भी व्यक्ति उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करता है तो चुप रहकर इसे सहन करने की कोशिश ना करें क्योंकि यह आगे चलकर उनके शोषण का कारण बन सकता है। इसलिए इसके विरुद्ध एकजुट होकर लड़ाई लड़ें ताकि समाज में महिला सुरक्षा को बढ़ावा दिया जा सके।