January 23, 2025

अपमानजनक शब्द बोलने पर छात्रा ने की सुसाइड कोशिश

Chandigarh/Alive News: शिक्षिका के अपमानजनक शब्द कहने पर यमुनापुरम स्थित एक नामी स्कूल की 12वीं की छात्रा ने बृहस्पतिवार को जहर पी लिया। छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। छात्रा 4 पेज का सुसाइड नोट में लिखा है। उसमें शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि छात्रों ने स्कूल के प्रधानाचार्य से भी शिकायत की थी लेकिन, शिक्षिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

परिजनों ने बताया कि घर में छात्र नहाने के लिए गई थी। बाथरूम में ही उसने जहर पी लिया। बेचैनी होने पर शोर मचाया तब उन्हें जानकारी हुई। इसके बाद तत्काल उसे एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। छात्रा का कहना था कि स्कूल की शिक्षिका उसे 6 माह से प्रताड़ित कर रही है। बार-बार उसे अपमानजनक शब्द बोलती है। परिजनों ने बताया कि छात्रा ने शिक्षकों के खिलाफ स्कूल प्रधानाचार्य से भी शिकायत की थी, लेकिन उसके शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया। छात्रा ने 4 पेज के सुसाइड नोट में भी लिखा है। जिसमें उसने शिक्षिका पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में जब स्कूल के प्रधानाचार्य से बात करने की कोशिश की गई तो उनका फोन स्विच ऑफ मिला।