April 19, 2025

महिला दिवस पर छात्राओं को किया ‘कानूनी अधिकारो’ के प्रति जागरूक

Faridabad/Alive News : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की ‘महिला प्रकोष्ठ’ ने प्राचार्य डॉ.सतीश आहूजा की प्रेरणा से तथा डॉ.दिव्या त्रिपाठी के नेतृत्व में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।

जिसकी अध्यक्षता डॉ.सुनीति आहूजा ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ एडवोकेट रंजना शर्मा ने कानूनी अधिकारो के साथ-साथ महिलाओं को अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक रहने तथा पुरूषों को भी अपनी सोच को बदलने की आवश्यकता को रेखांकित करके सम्बोधित किया।

विद्याार्थियों ने भी महिलाओं से सम्बन्धित मुद्दो पर कविता, नाटिका तथा भाषण प्रस्तुत किये। इस अवसर पर डॉ.दिव्या त्रिपाठी, डा.विजयवन्ती, डा.सविता भगत, डा. अर्चना सिंघल और डा. वनिता सपरा ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।