January 23, 2025

सवा तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों की दी सौगात

Faridabad/Alive News: कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने शनिवार को सेक्टर -24 व 25 को सवा तीन करोड़ रुपये के विकास कार्यों सौगात दी है। परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने सेक्टर- 25 और सेक्टर -24 में करीब 3 करोड़ 23 लाख के कार्यो का शिलान्यास किया है। इन विकास कार्यों में सेक्टर- 25 में बनेंगे 4 पार्क वही सेक्टर – 24 में करीब 3 किलोमीटर लंबी ग्रीन बेल्ट बनेगी।

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने राजीव कालोनी में अधूरे पड़े बारात घर के रुके हुए कार्य को शुरू कर दिया है। परिवहन मंत्री ने निगम के अधिकारियों और ठेकेदार को बारात घर के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने और गुणवत्तापूर्ण पूरा करने की बात कही। इस मौके पर परिवहन मंत्री ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में भाजपा की रिकार्डतोड़ बहुमत से जीत होगी और भाजपा की सरकार बनेगी।

इस मौके पर पार्षद सपना डागर, मुकेश डागर, सतवीर शर्मा, नगर निगम के एक्सईएन बी के कर्दम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के एक्सईन अश्वनी गोड़, एसडीओ अवनीश त्यागी, डॉ मूलचंद पंवार, कयूम खान, मकसूद थानेदार, महेंद्र सिंह खुटेला, माo धर्मपाल, हरिराम, सुनील पांचाल व अजीत डागर, जोगेंद्र रावत सहित राजीव कालोनी के गणमान्य लोग मौजूद रहे।