January 16, 2025

श्रमिक चौपाल के माध्यम से मजदूरों को दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

Faridabad/Alive News: श्रम विभाग हरियाणा द्वारा श्रमिक जागरूकता समारोह का आयोजन तिगांव, धीरज नगर में किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि तिगांव के विधायक राजेश नागर ने शिरकत की। इस दौरान लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

विधायक ने बताया कि श्रमिक चौपाल का मुख्य उद्देश्य संगठित व असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को विभाग की योजनाओं के बारे में जागरूक करना है ताकि श्रमिक उनके लिए चलायी जा रही सभी योजनाओं का लाभ ले सके। सरकार ने अंत्योदय को अपने लक्ष्य और प्रण में शामिल किया है। समाज के हर वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए हम निरंतर प्रयासरत हैं।

लेबर डिपार्टमेंट से डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र मलिक ने कहाकि ऐसी चौपालों का आयोजन पूरे हरियाणा में श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा है। जिस से श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जागरूक कर व उनका लाभ श्रमिकों तक पहुंचाया जा सके। इस अवसर पर लेबर डिपार्टमेंट से डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र मलिक, असिस्टेंट डायरेक्टर, अस्सिटेंट लेबर कमिश्नर, वेलफेयर ऑफीसर व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।