December 26, 2024

एकमुश्त भुगतान करने पर पाएं इनहांसमेंट राशि में छूट : सुधीर राजपाल

Palwal/Alive News : नागरिक उड्डïयन विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि हरियाणा सरकार ने पलवल स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर-12 के प्लाटधारकों के लिए इनहांसमेंट की राशि को वन टाइम सेटलमेंट करने पर करीब 40 प्रतिशत से ज्यादा की राशि माफ करने की घोषणा की है।

इस योजना का लाभ 15 जून तक ही लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि पहले यह इनहांसमेंट की राशि 1529 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से तय हुई थी, जिस पर सरकार ने छूट दी है और अब 15 जून तक 865 रुपए प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से भुगतान करना होगा।

शेष राशि का खर्च सरकार की ओर से वहन किया जाएगा। पलवल के सेक्टर-12 में करीब 78 प्लाट धारक हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।