Faridabad/Alive News : पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त किए गए जनरल ऑब्जर्वर डा. वीरेंद्र कुमार दहिया ने रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह से पंचायत चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारी हासिल की। ऑब्जर्वर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जिला अधिकारियों को पंचायत चुनाव के दौरान आवश्यक कार्य किए जाने के बारे में दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने तीनों खंडों के निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारियों से भी मुलाकात की और पोलिंग बूथ, किट, वोटर लिस्ट, कर्मचारियों व चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
डीसी विक्रम सिंह ने जनरल वीरेंद्र कुमार दहिया को बताया कि फरीदाबाद जिला में पंचायत के शांतिपूर्ण चुनाव के लिए आवश्यक प्रबंध कर लिए गए हैं। सभी मतदान केंद्रों पर 22 नवम्बर के मतदान की तैयारियां पूरी करवा दी गई हैं। उन्होंने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की निर्देशिका के मुताबिक ही चुनाव प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
उपायुक्त ने बताया कि जनरल ऑब्जर्वर के लिए सेक्टर -16 के सर्किट हाउस में कार्यालय बनाया गया है। सामान्य पर्यवेक्षक वीरेंद्र कुमार दहिया का मोबाइल नंबर 9354736177 है। कोई भी उम्मीदवार या आम मतदाता सुबह नौ से शाम पांच बजे तक सर्किट हाउस कार्यालय में मुलाकात कर सकता है या फोन पर बात कर सकता है।