January 23, 2025

जी.बी स्कूल में हर्षोल्लास मनाया शिक्षक दिवस

Faridabad/ Alive News: तिलपत स्थित जी.बी.पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे छात्रों ने बढ-चढक़र हिस्सा लिया। कक्षा 12वीं की छात्रा मिनाक्षी ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में बड़े ही सुन्दर ढंग से हिन्दी में विचार व्यक्त किया, जबकि चारू ने अंगेजी में राधा कृष्णन पर प्रकाश डाला।स्कूल के डायरेक्टर शिव कुमार पराशर ने कहा कि एक ओर जहां छात्र देश का भविष्य तथा नेता होते हैं जिन पर देश का भविष्य निर्भर करता है। वहीं दूसरी तरफ छात्रों को इस काबिल बनाने की जिम्मेदारी तथा जवाबदेही शिक्षकों पर होती है जो पूरी निगरानी रखते हुए पौधे से पेड़ अर्थात् बच्चे से एक ईमानदार, कत्र्तव्यपरायण, कर्मठ तथा जिम्मेदार नागरिक बनाने का काम करते हुए उनके जीवन को सफल व सुनहरा बनाते हैं जो देश को विकास के शिखर पर पहुंचाने का काम करते आ रहे हैं।