January 23, 2025

गांजा तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम विनोद है। आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव कोयला का रहने वाला है। आदर्श नगर के क्षेत्र वाई पास रोड़ सेक्टर- 65 सीएनजी के पास से वैगनार गाडी सहित काबू किया है। आरोपी की गाडी की तलाशी लेने पर गाडी से 20.400 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है।

आरोपी के खिलाफ थाना आदर्श नगर में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गांजा पत्ती को उत्तर प्रदेश के छटीकरा गोवर्धन के सोनू नाम के व्यक्ति से खरीद कर लाया था। आरोपी गांजा सप्लाई के काम को पिछले 6 महिने से कर रहा है। आरोपी गांजा पत्ती को दिल्ली के मीठापुर मे सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था। मामले में अधिक पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।