December 28, 2024

गांजा तस्कर गिरफ्तार, आरोपी 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने नशीला पदार्थ बेचते हुए एक आरोपी को काबू किया है। आरोपी की पहचान सतपाल पुत्र जतन निवासी पलवल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3 किलो 950 ग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार क्राइम ब्रांच सेंट्रल की टीम को सूचना मिली थी कि सेक्टर 58 थाना एरिया में एक आरोपी गांजा लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है। सेक्टर 58 एरिया में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को काबू किया गया। जिसके पास से मौके पर 3 किलो 950 ग्राम गांजा बरामद हुआ।

जिस पर आरोपी के खिलाफ मामला एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना सेक्टर 58 में दर्ज कराया गया। पुलिस ने आज आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान आरोपी से गांजा के नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जाएगी।