Faridabad/Alive News : लाइफ इन्शोरेंस पॉलिसी पर ज्यादा फायदा दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक गिरोह का साइबर अपराध थाना इंस्पेक्टर बसंत और उनकी टीम ने पर्दाफाश किया है।
लाइफ इन्शोरेंस पॉलिसी का झांसा देकर फरीदाबाद के हरिश चंदर निवासी सेहतपुर पल्ला से आरोपियों ने करीब 5 लाख 26 हजार रुपये धोखाधड़ी से लूट लिया।
जिस पर कार्रवाई करते हुए साइबर अपराध थाना इंस्पेक्टर बसंत और उनकी टीम ने तकनीकी एवं अपने सूत्रों के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 2 सदस्यों को एनसीआर एरिया से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 30 हजार रुपए कैश, मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया है।
आरोपियों की पहचान अंकुश पुत्र काशी निवासी थाना नोबस्ता जिला कानपुर और पवन पुत्र संजीव निवासी लालगंज जिला वैशाली बिहार हाल दिल्ली किरायेदार के रूप में हुई है।
पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी लोगों के पास फोन कर लाइफ इन्शोरेंस पॉलिसी पर ज्यादा फायदा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर अपने खातों में पैसे डलवा लेते थे। इस काम में उनके कुछ अन्य साथी भी साथ देते थे जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है उनको भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने इस तरह की करीब 10 और वारदातों को दिल्ली एनसीआर एरिया और लखनऊ में अंजाम दिया हुआ है।