December 26, 2024

जी. बी. स्कूल के छात्र सौरव पांडेय और लक्ष्य पाराशर ने क्षेत्र में लहराया परचम

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद तिलपत स्थित जी. बी. पब्लिक सी. सै. स्कूल का सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा। बोर्ड में स्कूल के विद्यार्थी सौरव पांडेय और लक्ष्य पाराशर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल में टॉप किया है। चेयरमैन पं. शिवकुमार और प्रधानाचार्य रंजीत भारती ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक लेने वाले सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और उनके उज्जवल की कामना की।

प्रधानाचार्य रंजीत भारती ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड बारहवीं के कॉमर्स संकाय में सौरव पांडेय ने 91 प्रतिशत अंक और लक्ष्य पाराशर ने 90 प्रतिशत अंक, कुमकुम ने 87 प्रतिशत अंक, भावेश ने 86 प्रतिशत अंक, ध्रुव दीक्षित ने 85 प्रतिशत अंक, सिमरन ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है।

इसके अलावा कला संकाय में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की छात्रा परी रानी ने 86 प्रतिशत अंक, आकांक्षा सेठ ने 86 प्रतिशत अंक, भावना शर्मा ने 85 प्रतिशत अंक और निखिल ने 80 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।

दूसरी ओर दसवी कक्षा में विषयवार अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी उज्जवल कुमार ने हिंदी में 86 एवं अंग्रेजी में 85, इसी प्रकार ट्विंकल ने हिंदी में 95 एवं अंग्रेजी में 86, विज्ञानं में 91, सामाजिक विज्ञानं में 82 और अंजलि ने हिंदी में 91 तथा पल्लवी ने हिंदी में 85, काजल कुमारी ने हिंदी में 91, वही पंकज शर्मा ने हिंदी में 81, इसी प्रकार राखी ने हिंदी में 94 एवं सामाजिक विज्ञानं में 80 और यक्ष शर्मा ने हिंदी में 93 अंक अर्जित किये। इसके अलावा मेघा ने हिंदी में 84 अंक, ऋतुराज ने हिंदी में 88 एवं सामाजिक विज्ञानं में 82, आँचल मिश्रा ने हिंदी में 88, रिया पाण्डेय ने हिंदी में 94, अंग्रेजी में 86, गणित में 83, विज्ञानं में 93, सामाजिक विज्ञानं में 88, तरुण कुमार ने हिंदी में 91, सामाजिक विज्ञानं में 83, जयम श्रीवास्तव ने हिंदी में 88, अंग्रेजी में 91, विज्ञानं में 80, सामाजिक विज्ञानं में 94, तेजस शर्मा ने हिंदी में 91, दिव्या ने हिंदी में 80, राघव लावनिया ने हिंदी में 87, अंकिता ने हिंदी में 85, स्वाति कुमारी ने हिंदी में 91, सामाजिक विज्ञानं में 83, साक्षी ने हिंदी में 89, शिवानी कुमारी ने हिंदी में 93, अंग्रेजी में 94, स्तुति कुमारी ने हिंदी में 90 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है।

चेयरमैन पं. शिवकुमार, डायरेक्टर दीपक शर्मा, प्रधानाचार्य रंजीत भारती, अध्यापकों और स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों के स्कूल पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया और मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। चेयरमैन पं. शिवकुमार ने कहा कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं में स्कूल ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। उन्होंने इस परिणाम का श्रेय अध्यापकों और विद्यार्थियों के अभिभावकों को दिया।