December 24, 2024

जी.बी.स्कूल ने चलाया स्वच्छता अभियान

Faridabad/Alive News : तिलपत गांव के जी.बी.पब्लिक स्कूल में स्वच्छता दिवस बहुत ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पिछले तीन वर्षो से 2 अक्टूबर को स्वच्छता दिवस के रूप में मना रहे है। उसी के तर्ज पर आज जी.बी.पब्लिक स्कूल में स्वच्छता दिवस मनाया गया और इस कार्यकम्र की अध्यक्षता आर.के.भारती ने की।

वहीं मुख्यातिथि के रूप में स्कूल के चेयरमैन शिवकुमार पाराशर मौजूद रहे। इस मौके पर शिवकुमार ने बच्चों को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई और बच्चों को अपने घर, पड़ोस विद्यालय तथा आस-पडेास में साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर जोगिन्द्र सिंह, लोकेश कुमार, रजनी सिन्हा, श्वेता भारती, अंजलि, अनिल चेची, आकाश, रोहित तथा नितेश आदि अध्यापक-अध्यापिकाएं व सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।