January 24, 2025

जी.बी. पब्लिक स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट

Faridabad/ Alive News : गांव तिलपत स्थित जी.बी. पब्लिक स्कूल का बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम उत्कृस्ट रहा। स्कूल के छात्र शिवम कुमार गुप्ता ने 434 अंक लेकर स्कूल ओर अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार पूजा ने 400, दीपक ने 398, रिचा ने 396 व ज्योति ने 385 अंक लेकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

स्कूल के प्रबंधक एवं स्टाफ ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी. स्कूल के चेयरमैन शिव कुमार शर्मा ने शिक्षकों की मेहनत की प्रशंसा करते हुए कहा कि जो कार्य स्कूल के अध्यापकों ने छात्रों के साथ मिलकर किया है वह सराहना के पात्र हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूल बोर्ड की परीक्षा में हर वर्ष अपना परीक्षा परिणाम कड़ी मेहनत के साथ शानदार देता आ रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार आगे भी जी.बी. पब्लिक स्कूल उत्कृस्ट परीक्षा परिणाम के लिए वचनवद्ध रहेगा।