November 29, 2024

हरियाणा के शिक्षा संस्थान में पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति न होने पर रोष

Ambala/Alive News: पंजाबी भाषा संघर्ष कमेटी हरियाणा ने प्रदेश में स्कूलों व कॉलेजों में पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति न करने पर गहरा रोष प्रकट किया और सरकार से मांग की गई कि पंजाबी अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों के भविष्य को बचाने के लिए तुरंत पंजाबी अध्यापकों की नियुक्ति की जाए।

कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रणवीर सिंह फौजी ने बताया कि संघर्ष समिति की एक विशेष बैठक सिख सीनियर सेकेंडरी स्कूल में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता संगठन की अध्यक्षता तिलक राज तनेजा ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में हरियाणा राज्य में पंजाबी भाषा साहित्य व संस्कृति की वर्तमान दशा पर गहन चर्चा हुई। संगठन के महामंत्री मेवा सिंह भैया ने सदस्यों के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किए और निर्णय लिया गया कि संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात करके मांगों का ज्ञापन देगा।

बैठक में प्रमुख रूप से उनके अलावा डॉ रतन सिंह ढिल्लों, प्रधान गुलशन खरबंदा, सुदर्शन दासो, प्रमोद, अरविंद सूरी, चरणजीत सिंह, टक्कर शायरी प्रधान, आदि उपस्थित रहे