International/Alive News: जापान का फुकुवामा शहर उस समय हाई अलर्ट पर आ गया जिस समय एक बिल्ली प्लेटिंग फैक्ट्री में जहरीले हेक्सावलेंट क्रोमियम वाले टैंक में गिर गई। बिल्ली के खतरनाक केमिकल्स से भरे टैंकर में गिरने के बाद पूरा फुकुवामा शहर हाई अलर्ट पर आ गया। सामने आयी जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद हिरोशिमा प्रोविंस के फुकुयामा में ऑफिशियल्स ने बताया कि उन्होंने इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। केवल यहीं नहीं उन्होंने आसपास रहने वालों से उस जानवर के पास जाने से भी मना कर दिया है। इस बिल्ली को रविवार को एक फुटेज में आखिरी बार प्लेटिंग फैक्ट्री से बाहर आते देखा गया था।
इंडिपेंडेट’ की रिपोर्ट के मुताबिक बिल्ली का सुराग अब तक नहीं मिल सका है। पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए है। केमिकल प्लांट के CCTV फुटेज में बिल्ली फर्श पर पीले-भूरे पंजे के निशान छोड़ते हुए भागती दिख रही है। कुछ मिनट बाद वो लापता हो जाती है। सब हैरान हैं कि उसे आसमान निगल गया या वो धरती में समा गई। कुछ पता नहीं चल पा रहा है।
शहर का प्रशासनिक अमला ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से अलर्ट भेज रहा है। बाहर से आए जानवरों को अपने पेट्स से दूर रखने की सलाह दी गई है। लोगों से कहा गया है कि वो ऐसी किसी भी बिल्ली पर नजर रखें जो अजीब व्यवहार कर रही हो। ऐसे जानवरों से दूर रहें क्योंकि हानिकारक टैंक में डूबने के बाद उसके शरीर पर कैंसरकारी रसायन हो सकते हैं। प्रशासन कह रहा है कि अगर आपको कोई संदिग्ध बिल्ली दिखे तो फौरन प्रशासन को सूचित करें।
वैट में मौजूद केमिकल हेक्सावलेंट क्रोमियम, के सीधे संपर्क में आने पर त्वचा में जलन, सांस लेने में दिक्कत और आंखों की रोशनी जाने का खतरा है। कंपनी ने कहा कि जब तक बिल्ली नहीं मिल जाती और ये नहीं पता चल जाता कि वो कहां-कहां से गुजरी तब तक वहां काम कर रहे कर्मचारियों को मास्क और रबर के दस्ताने पहनकर काम करना होगा।