November 17, 2024

फौगाट बनाम सीनियर श्रीराम स्कूल खो-खो मैच रहा बराबरी पर

Faridabad/Alive News

सैक्टर-56 के खो-खो मैदान पर हुए फ्रैंडली मैच में टॉस जीतकर जवाहर कालोनी स्थित सीनियर श्रीराम स्कूल ने पहले दौडऩे का फैसला किया। जबकि राजीव कालोनी सैक्टर-56 फरीदाबाद फौगाट पब्लिक स्कूल ने धावक टीम को छूने का काम किया। पहले 9 मिनट के राउंड में सीनियर श्रीराम स्कूल 13 अंक लेकर 4 अंको से बढ़त बनाए हुए था। जबकि 5 मिनट के आराम के अन्तराल के पश्चात दूसरे ओर आखिरी 9 मिनट के राउंड में फौगाट स्कूल ने 11 अंक लिए , जबकि सीनियर श्रीराम स्कूल ने केवल 7 अंक ही जुटाए।

5...

अन्तिम स्कोर में सीनियर श्रीराम स्कूल ने (13+7)=20 तथा फौगाट स्कूल (9+11)=20 रहा और दोनों टीम बराबर रही। सीनियर श्रीराम स्कूल के कप्तान सानू, आलराउंडर मानसी, आस्था, शिवानी व वंशिका की अच्छी पारी की बदौलता मुकाबला दिलचस्प रहा। वहीं फौगाट स्कूल की टीम की कप्तान तनिशा, अन्य खिलाड़ी खुशी, तन्नु , अन्नु , रिजु इत्यादि ने बहेतर प्रदर्शन किया। इस मौके पर सीनियर श्रीराम स्कूल के कोच जयकिशन डागर, अनिल बुखारपुरिया, फौगाट स्कूल के पी.टी.आई कमला चौधरी, दीपचन्द डागर, फौगाट स्कूल के प्रिंसीपल निकेता सिंह, निदेशक सतीश फौगाट, गणित अध्यापक शिव कुमार गौतम आदि मौजूद थे।

स्कूल प्रधानाचार्या ने सभी खिलाडिय़ों से हाथ मिलाकर परिचय किया और अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे अंदर एक विशेष ललक व जज्बा पैदा करता है। शारीरिक व मानसिक मजबूती के साथ-साथ सामाजिक सामन्जस्य भी खेलों के द्वारा स्थापित होता है। इसलिए हमें खेलना चाहिए।