January 28, 2025

प्रॉपर्टी आईडी की समस्या को लेकर एफएसवीए ने लिखा निगमायुक्त को पत्र

Faridabad/Alive News : रियल स्टेट से संबंधित प्लॉट धारकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर फरीदाबाद स्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने निगमायुक्त को पत्र लिखा है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश गुप्ता ने नगर निगम कमिश्नर को दिए पत्र में शिकायत की है कि नगर निगम कार्यालय में प्लॉट धारकों एवं रियल स्टेट कारोबारियों को पिछले लंबे समय से कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि नगर निगम में प्रॉपर्टी आईडी बनवाने, प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने, प्रॉपर्टी का नोट यूज प्रमाण पत्र लेने के लिए लोगों को और रियल स्टेट कर्मचारियों को इधर से उधर अधिकारियों के पास भटकना पड़ रहा है।

आकाश गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा कि नगर निगम द्वारा जो स्वयं की प्रॉपर्टीज बेची गई है उनका कब्जा प्रमाण पत्र, कन्वेंस डीड और हस्तांतरण अनुमति संबंधी आवेदन प्राप्त करने में लोगों को महीनों लग जाते हैं। उन्होंने बताया कि हुड्डा सेक्टर 56 का कुछ एरिया और पॉकेट नगर निगम लिमिटेड से बाहर दिखाई जा रही है जिसके कारण प्रॉपर्टी आईडी नहीं बन पा रही है। जिसके कारण लोगों को अपनी संपत्ति को बेचने और खरीदने में समस्याएं आ रही हैं। संबंधित मामले के समाधान को लेकर कई बार नगर निगम अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक आवेदन दिए जा चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।

फरीदाबाद स्टेट एजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि टाउन एंड कंट्री प्लानिंग एवं एचएसबीपी द्वारा जो प्लॉट धारकों के लिए समय-समय पर नीतियां बनाती है उसको उसी रूप में नगर निगम प्रशासन ने भी प्लॉट धारकों के लिए लागू किया जा रहा है लेकिन प्रतिवर्ष समय अवधि शुल्क राशि में वर्ष 2007 से महिलाओं एवं विधवाओं के लिए जो नीति निर्धारण की गई है उसकी पालना नगर निगम फरीदाबाद द्वारा नहीं की जा रही है।

अध्यक्ष ने कहा कि नगर निगम विभाग का संपत्ति मालिकों के प्रति जो भी बकाया है उसे पूर्ण पारदर्शिता के साथ प्रतिवर्ष डिमांड नोटिस भेजे जाएं ताकि संपत्ति मालिक समय पर इसका भुगतान कर सकें और निगम में अन्य कार्यों के लिए एक निश्चित समय सीमा तय की जाए साथ ही अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य करने के लिए बाधित किया जाए, ताकि लोगों की समस्या का समाधान हो सके।