January 20, 2025

जरूरत पर दोस्त ने लिए पांच लाख रुपए, वापस मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

Palwal/Alive News: अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी महेंद्र के अनुसार अधिवक्ता नवीन सहरावत ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव अहरवां निवासी सुनील से पिछले दस वर्ष से दोस्ती है।

सुनील ने पीड़ित से साढ़े पांच लाख रुपये अपनी जरुरत के लिए उधार लिए थे। पीड़ित ने सुनील से अपने रुपये वापस मांगे तो गत 19 अप्रैल को कोर्ट पार्किंग में सुनील व उसके साथी राहुल व उमेश ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।