Faridabad/Alive News : सर्वोदय अस्पताल एवं टी.एन सभरवाल ट्रस्ट के साथ मिलकर रोटरी क्लब (फरीदाबाद सेन्ट्रल और दिल्ली वसंत वैली) ने जरूरतमंदों एवं जो लोग ऊँची कीमतों के कारण जन्म से कटे होंठ और तालू की सर्जरी नही करवा पाते है उनके लिए एक निशुल्क सर्जरी शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सर्वोदय अस्पताल सेक्टर- 8 के प्रांगण में 30 नवंबर से 9 दिसंबर तक आयोजित किया गया। यह शिविर सर्वोदय अस्पताल में रोटाप्लास्ट इंटरनेशनल, अमेरिका से आने वाली 32 विशेषज्ञों एवं सहयोगी स्टाफ की टीम के द्वारा किया गया।
रोटाप्लास्ट इंटरनेशनल, अमेरिका से आये चिकित्सक दल की प्रमुख एवलिन अबाद ने सर्वोदय अस्पताल के सहयोग की सराहना करते हुए बताया कि इसमें कोई दो राय नही की सर्वोदय अस्पताल क्षेत्र में बेहतरीन चिकित्सीय सुविधाएँ उपलब्ध करवा रहा है एवं सर्वोदय अस्पताल के चैयरमेन डॉ राकेश गुप्ता समाज कल्याण के लिए किये गए किसी भी कार्य में पूरी निष्ठा से सहयोग देते है यही वजह है कि रोटाप्लास्ट लगातार 4 वर्षो से प्रतिवर्ष दिल्ली /एन.सी.आर में सिर्फ सर्वोदय अस्पताल को ही इस समाज कल्याण के कार्य में भागीदार बनाता है।
सर्वोदय अस्पताल के चैयरमैन डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि आंकड़ों के अनुसार लगभग हर 750 बच्चों में से 1 बच्चा जन्म से कटे होंठ और तालू की समस्या के साथ जन्म लेता है इस समस्या के कारण जहां बच्चों में स्वस्थ बच्चों को देखकर हीनभावना आती है साथ ही दांतो की समस्या, बोलने में दिक्कत, खाना खाने और पानी पीने में भी परेशानी आती हैं अगर समय पर जन्म से कटे होंठ और तालू की सर्जरी ना की जाए तो आगे चलकर स्थिति और भी जटिल हो सकती है इसलिए इस रोग की गंभीरता को समझते हुए इस शिविर के जरिए निशुल्क सर्जरी की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी थी जिससे उनके चहरे पर स्वस्थ मुस्कान लायी जा सके। इस वर्ष के शिविर में 83 निशुल्क सर्जरी की गयी ।