January 23, 2025

सोनी पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क हार्ट चैकअप कैंप आयोजित

Faridabad/Alive News: डबुआ कॉलोनी में स्थित सोनी पब्लिक स्कूल में नि:शुल्क हार्ट चैकअप कैंप लगाया गया। कैम्प बीके अस्पताल में संचालित हार्ट सेन्टर व सचिन तंवर के सहयोग से लगाया गया। इस टीम में डॉ. देव, जीत, बृजबाला,अंजली, पूर्णिमा, आकाश भाटी आदि शामिल थे। सचिन तंवर ने बताया कि इस कैंप में 112 लोगो ने जाँच कराई।

स्कूल के चेयरमैन डॉ. अमित जैन ने कहा कि हमारा स्कूल स्लम बस्ती में है, यहाँ पर इस तरह के कैंपो के आयोजन से जो लोग पैसे की कमी के कारण अपना चैकअप नहीं करवा पाते उन्हें अपनी बीमारी के भयावह रूप होने से पहले रोकथाम करने का अवसर मिल जाता ह।

इस कैंप में सुनील यादव, संजीव कुशवाहा, प्रवेश मलिक, जय शर्मा, भगवान सिंह व स्कूल स्टाफ आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद थे।