January 24, 2025

मेडिकल कैंप लगाकर छात्रों का किया निशुल्क हेल्थ चेकअप

Faridabad/Alive News: डीसीपी मुख्यालय के पद पर नवनियुक्त आईपीएस हमेंद्र कुमार मीणा को शुक्रवार को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल के फाउंडेशन डे पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। आईपीएस हमेंद्र कुमार मीणा 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं जो इससे पहले महम में एडिशनल एसपी के पद पर नियुक्त थे जिनका अभी हाल ही में फरीदाबाद ट्रांसफर हुआ है और उन्होंने डीसीपी मुख्यालय के पद पर ड्यूटी ज्वाइन की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 7 अप्रैल को डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल का स्थापना दिवस है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल हेमा अरोड़ा व शिक्षक गणों ने डीसीपी हमेंद्र कुमार मीणा तथा स्कूल मैनेजर दीप्ति जगोता को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। हेमा अरोड़ा ने डीसीपी मुख्यालय को पौधा भेंट करते हुए उनका भव्य स्वागत किया।

स्कूल के स्थापना दिवस पर छात्रों के लिए फ्री मेडिकल कैंप आयोजित किया गया जिसमें छात्रों को डेंटल, आईसाइट, जनरल फिजिशियन, गायनेकोलॉजिस्ट तथा न्यूट्रीशनिस्ट इत्यादि डॉक्टरों की टीम द्वारा चेकअप करवाया गया। इस हेल्थ चेकअप के आयोजन का उद्देश्य छात्रों में स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं को ढूंढकर उनका निदान करना तथा भविष्य में आने वाली समस्याओं का समय से पहला निपटारा करना था ताकि छात्रों को भविष्य में किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

डीसीपी ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी इस देश का भविष्य हैं और पढ़ लिखकर आप एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं इसलिए अपने गुरुजनों, माता पिता व बड़ों का सम्मान करें तथा अपने क्षेत्र में निपुण होकर कामयाबी की नई बुलंदियों को हासिल करें।