November 6, 2024

आशा कान्वेंट स्कूल में लगा मुफ्त स्वास्थ्य जांच कैम्प

Faridabad/Alive News : सेक्टर 23, संजय कॉलोनी स्थित आशा कान्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल में केएमसी हार्ट एंड मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, जीवन नगर पार्ट 2 ने आस-पास के निवासियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस जांच शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. पारसी शुक्ला की 10 सदस्यीय टीम ने लगभग सैकडों लोगों को नि:शुल्क परामर्श दिए और व्यायाम करने की सलाह दी। मरीजों का नाम पंजीकृत कर उनका केएमसी हॉस्पिटल कार्ड बनाया गया। जिससे उन्हें भविष्य में हॉस्पिटल में लाभ मिल सकें। रविवार को आयोजित इस शिविर में लगभग 20 हृदय के व अन्य रोगों के मरीज आए, इनमें से गम्भीर रोग से ग्रस्त 5 मरीजों को इलाज के लिए तत्काल प्रभाव से केएमसी अस्पताल भेजा गया है।

इस जांच शिविर में उपस्थित निवर्तमान पार्षद जयवीर खटाना ने केएमसी हॉस्पिटल का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने हॉस्पिटल से अनुरोध किया कि हॉस्पिटल और भी ऐसे स्वास्थ्य जांच कैंप लगाएँ, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका स्वस्थ्य लाभ मिल सके। क्योंकि इस क्षेत्र में ज्यादातर लोग मजदूर वर्ग से आते हैं और वह बीमारियों से जूझते हुए भी पैसा लगने के कारण जांच नहीं करवातें हैं। इस शिविर से उन्हें फायदा होगा और वह स्वस्थ रह सकेंगे।

इस मौके पर आशा कान्वेंट स्कूल के प्रधानाध्यापक राजेश मदान ने कहा कि इस स्वास्थ्य कैम्प का लाभ हृदय, रक्तचाप, श्वास, मधुमेह व गठियाँ रोगों से संबंधित मरीजों को और खास कर मजदूर वर्ग के लोगों को होगा। उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय की बात हॉस्पिटल प्रबंधन से हुई है कि वह आशा कान्वेंट स्कूल व अन्य स्कूलों के केएमसी कार्डधारी गरीब विद्यार्थियों के परिजनों के लिए इलाज में उचित छूट दी जाएगी।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि लोगों को किसी भी रोग के लिए चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए। ख़ुद डॉक्टर बनने को इंकार करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि लोग छोटी-मोटी बीमारियों के लिए कोई भी दवा मेडिकल से ले लेतें हैं जो उन्हें तत्काल तो ठीक कर देता है परंतु भविष्य के लिए परेशानी बन जाती है। इससे ही लोगों को शुगर, रक्तचाप समस्या, ब्रेन हेमरेज और कोलेस्ट्रॉल बढ़ना जैसी समस्याएं उत्पन्न होतीं हैं, इसलिए लापरवाही बिल्कुल भी न करें और समय पर जांच करवाकर इलाज करवाएं।