December 23, 2024

तिगांव में 15 सितम्बर को लगाया जाएगा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

Faridabad/Alive News : स्वास्थ्य जांच शिविर के उद्घाटन अवसर पर विधायक राजेश नागर मुख्य अतिथि रहेंगे व डीसी विक्रम कैंप में अध्यक्षता करेंगे। यह जांच शिविर पीएचसी तिगांव में आयोजित किया जाएगा। यह स्वास्थ्य जांच शिविर एम्स नई दिल्ली, बीके सिविल अस्पताल फरीदाबाद व पीएचसी तिगांव के सहयोग से फरीदाबाद स्थित सारकोमा कैंसर केयर फाउंडेशन के द्वारा वीरवार 15 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में महिला स्वास्थ्य जांच, आंखों का इलाज, छाती का कैंसर, सारकोमा कैंसर, मुंह का स्वास्थ्य व मुंह का कैंसर, हड्डी विभाग, हृदय विभाग ईसीजी, कोविड का टीका, आयुष्मान भारत कार्ड, एक्सरे, मैमोग्राफी की जाएगी।