November 15, 2024

साई धाम में अमृता हॉस्पिटल द्वारा आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व सेमिनार

Faridabad/Alive News: सेक्टर 86 स्थित साई धाम में अमृता हॉस्पिटल द्वारा एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व सेमिनार का आयोजन किया गया। अमृता हॉस्पिटल से आई डा. स्वेता राजदान ने शिरडी साई बाबा स्कूल की कक्षा 9वीं से 12वीं तक की छात्राओं और शिक्षिकाओं को स्तन कैंसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि आज भारत में 100 में से 25 महिलाओं को स्तन कैंसर की समस्या है यदि सही समय पर बीमारी की जाँच हो जाए तो उसका इलाज भी संभव है। उन्होंने सेमिनार के दौरान छात्राओें को जागरूक किया। शिरडी साई बाबा स्कूल की प्रधानाचार्या डा. बीनू शर्मा ने डॉ राजदान को अंगवस्त्र पहनाकार और उपहार स्वरूप पौधा देकर सम्मानित किया। अमृता हॉस्पिटल से आए रविन्द्र कुमार तेवतिया ने साई धाम की प्रसंशा करते हुए कहा कि साई धाम लगातार समाज हित में कार्य कर रहा है। साई धाम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

साथ ही एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें डॉ मोहित तेवतिया ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ साथ शिक्षकों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों की निःशुल्क जाँच की। अमृता हॉस्पिटल की ओर से मेमोग्राफी बस की भी व्यवस्था की गई जिसमें महिलाओं ने अपना निःशुल्क मेमोग्राफी टेस्ट कराया। डॉ मोतीलाल गुप्ता ने आए हुए डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार स्वास्थ्य शिविर और सेमिनार से लोगों में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता आती है और बीमारियों से पहले ही हम उनके लिए सचेत हो जाते हैं। साई धाम भविष्य में भी स्वास्थ्य जारूकता शिविर लगाता रहेगा। कार्यक्रम में अमृता हॉस्पिटल की ओर से स्वेता जैन, मोहित राना, अदित्य, रोहित, जसवंत, कंचन और सोनू शामिल हुए।