October 2, 2024

न्यू लाईट स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

Faridabad/Alive News: जवाहर कॉलोनी स्थित न्यू लाईट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रिंसिपल राजीव बत्रा ने रिबन काटकर किया।

कैंप का मुख्य उद्देश्य निम्न एवं मध्यम वर्ग के लोगों को मोतियाबिंद के प्रति जागरूक करना और उनका सफल इलाज कराना है। यह कैंप पंजाबी विकास सभा और लायंस क्लब के सहयोग से लगाया गया।

निशुल्क नेत्र जांच शिविर में 300 लोगों की सफल जांच हुई और 28 लोगों को जांच में मोतियाबिंद पाए जाने पर ऑपरेशन के लिए चयनित लकया गया। जिनका ऑपरेशन लायंस हॉस्पिटल दिल्ली में होगा।

स्कूल के प्रिंसिपल राजीव बत्रा ने बताया कि पिछले 15 साल से स्कूल इस तरह के कैंप लगातार लगाता आ रहा हैं और जनता का भी काफी प्यार मिल रहा है। हमारा उद्देश्य केवल जनकल्याण है। इस अवसर पर लायंस क्लब व पंजाबी सभा के सभी कार्यकर्ताओं के साथ साथ सभी विद्यार्थियों के माता-पिता भी मौजूद रहे। राजीव सचदेवा, मनोहर लोहिया, शिव दीन व डीके चुघ मौजूद रहे।