December 25, 2024

दयालपुर गांव में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News: गांव दयालपुर में तारा नेत्रालय के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी बीजेपी नेता दीपक डागर ने अपने कर कमलों से रीबन काटकर किया। इस अवसर पर शिविर के मुख्य संयोजक व आयोजक गजेन्द्र बीसला ने व गांव के गणमान्य लोगों ने मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक डागर का पौधा भेंटकर व पगड़ी बांधकर अभिनंदन कर स्वागत किया।

इस अवसर पर समाजसेवी बीजेपी नेता दीपक डागर ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है इससे बड़ी कोई सेवा नहीं है। शिविर की अध्यक्षता कर रहे सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान सन्तसिहं हुड्डा ने कहा कि इस तरह के शिविर लगाने से आमजन को घर बैठे ही गांव में ही बहुत सुविधा मिल जाती है। शिविर में सभी मरीजों की निशुल्क जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां व चश्मे वितरित किए गए।मानव सेवा से बढ़ा कोई धर्म नहीं होता।

शिविर के मुख्य आयोजक गजेन्द्र बीसला ने बताया कि शिविर में 250 लोगों की जांच कर निशुल्क दवाइयां व चश्मे वितरित किए गए। जिनमें से 30 मरीज मोतियाबिंद के चिन्हित किए गए। जिन्हें तारा नेत्रालय फरीदाबाद अस्पताल में लेजाकर उनका मुफ्त आप्रेशन किया जाएगा।लाना लेजाना ओर खाना पीना एवं अस्पताल में रहना व आप्रेशन सब निशुल्क होगा।

शिविर में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि समाजसेवी दीपक डागर, सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद के प्रधान सन्तसिहं हुड्डा, डीडी गोयल, संध्या,मास्टर मुनेशपाल सराव, राजेश गौतम,बिजेंद्र सिंह हुड्डा, रामगोपाल बीसला, सतीश बीसला, बाबू बीसला, रणजीत कर्दम, दिनेश शर्मा एवं तारा नेत्रालय अस्पताल की टीम व गांव के गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से मौजूद थे।