December 24, 2024

हरियाणा के स्थायी निवासी को दिया जाएगा निशुल्क ई- रिक्शा प्रशिक्षण

डीसी ने कहा कि सरल पोर्टल के माध्यम से प्राप्त करें यह सुविधा

Faridabad/Alive News: उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा महिला विकास निगम द्वारा केवल हरियाणा की गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.) या जिस परिवार की वार्षिक आय परिवार पहचान पत्र में केवल 1.80 लाख रुपये या इससे कम है उस परिवार की स्थायी निवासी लड़कियों और महिलाओं के लिए फरीदाबाद में 10 दिन का ई- रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण महिलाओं को निशुल्क प्रदान किया जायेगा। इच्छुक पात्र (महिला) उम्मीदवारों को 22 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन ई-मेल- hwdcfaridabad@gmail.com या दस्ती तौर पर सम्बन्धित जिला कार्यालय में आमंत्रित किए जाएंगे। निर्धारित तिथि 22 जुलाई 2024 के बाद प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।

प्रशिक्षण  के लिए योग्यता
प्रशिक्षण  प्राप्त करने के लिए पात्र उम्मीदवारों को हरियाणा राज्य की मूल निवासी होना अनिवार्य है तथा उसके आयु 18-45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पात्र महिला कम से कम 8वीं पास होनी चाहिए, साथ ही उच्चतर शैक्षणिक योग्यता को वरीयता दी जाएगी। हरियाणा महिला विकास निगम के जिला प्रबंधक देशराज ने बताया कि प्रशिक्षण लेने के लिए महिला के पास वैध लर्नर लाइसेंस होना चाहिए। उसकी दृष्टि अच्छी होनी चाहिए तथा उससे रंग दृष्टिहीनता न हो।