February 24, 2025

खजाना कार्यालय में 749 एनपीएस फार्म हुए जमा

Faridabad/Alive News: खजाना कार्यालय में नई पेंशन योजना अपडेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला खजाना अधिकारी संजय सिंह छौकर ने बताया है कि जिला फरीदाबाद के विभिन्न विभागों के कार्यालयो से आए एकाउंटेंट ने इस कैंप में बढ़ चढ़ कर भाग लिया और अपने एनपीएस कर्मचारियों का ब्यौरा खजाना कार्यालय में जमा करवाया। खजाना कार्यालय में 749 एनपीएस फार्म प्राप्त हुए। वहीं 250 फार्म द्वारा दी गई जानकारी संबंधित कर्मचारी के खाते में अपडेट कर दी गई है।