December 27, 2024

बेनिफिट्स दिलाने के नाम पर करीब 2 करोड़ 48 लाख 68 हजार रुपये की ठगी

Faridabad/Alive News: लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। बता दें कि दोनों आरोपियों के कब्जे से 96 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का नाम अनिमेष) और अभिषेक है। दोनों आरोपी ज्योति नगर दिल्ली के रहने वाले है। आरोपी अभिषेक बी.कॉम तथा आरोपी अनिमेष 10वीं पास है। दोनों आरोपी इंश्योरेंस पॉलिसी बेचने का काम करते है।  आरोपी लैप्स ( जिनकी किस्ते टूट जाती हैं)  हुई मामले में बीमा पॉलिसियों के मेच्योरिटी पर मिलने वाले फ़ुल रिटर्न/ बेनिफिट्स दिलाने के नाम पर अलग-अलग तरह की प्रोसेस फीस जैसे GST, IT CHARGE, NSDL CHARGE, DD CLEARANCE/CHARGE, SECURITY DEPOSITE , STAMP DUTY FILE , RBI CHARGE ,IDEMNITY BOND, HNI टैक्स के नाम पर, देश के अलग–अलग राज्यों से लोगों से ठगी की जाती है।

आरोपियो द्वारा जीवन बीमा पॉलिसी धारक सत्यपाल निवासी फरीदाबाद को फोन द्वारा जीवन बीमा लोकपाल हैदराबाद का अधिकारी बनकर सम्पर्क किया गया। आरोपी ने सत्यपाल को उसकी जीवन बीमा पॉलिसियों से संबंधित शिकायत प्राप्त होने के बारे में बताया कि आपने जो भी जीवन बीमा पॉलिसियों करा रखी है जिनकी कोरोना काल के दौरान किस्त जमा नहीं कराई है। हम आपको लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न मैच्योरिटी के समय से पहले रुपये वापिस दिलवायेंगें। जिसके लिये सत्यपाल को FDR खाता खुलवाना पडेगा। जिसके लिए आपको कुछ रुपये जमा कराने होगें।

इसके बाद सत्यपाल से पॉलिसी धारक के रुपये जमा कराने के बाद पॉलिसी धारक को टैक्स मैसेज व्हाट्सएप के माध्यम से GST ,IT CHARGE , NSDL CHARGE , DD CLEARANCE/CHARGE , SECURITY DEPOSIT , STAMP DUTY FILE , RBI CHARGE ,IDEMNITY BOND, HNI टैक्स का झांसा देकर मैच्योरिटी रुपये ब्याज व अन्य फण्ड सहित वापिस दिलाने के नाम पर सत्यपाल से धोखाधडी से करीब 2,48,68,632/- रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत थाना साइबर सैन्ट्रल में 26 सितम्बर को प्राप्त हुई। जिस पर मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग 23 मोबाइल आरोपियों से 96 लाख रुपये नकद बरामद किए गए है।आरोपियों के द्वारा माननीय अदालत से कंडीशनल बेल ली गई। कंडीशनल बेल दौरान आरोपियों के विभिन्न खातों से 85 लाख बरामद किए गए है। पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेजा गया।

आरोपी पीड़ितों को लैप्स बीमा पॉलिसी का फुल रिटर्न दिलाने के नाम पर,कुछ मिनट में ही लोन देने के लिए, घर बैठे लोन उपलब्ध करवाने का लालच देती हैं और फर्जी ऐप डाउनलोड करता दे, क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़वाने के नाम पर, घर बैठे कमाने का लालच, फ्री गिफ्ट, लॉटरी लगना के नाम पर,वाउचर जीतने के नाम पर,KYC के नाम पर, बैंक कर्मी बनकर, विदेश भेजने के नाम पर,जॉब दिलाने के नाम पर,अश्र्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड से ब्लैकमेल कर,एईपीएस इत्यादी।