March 20, 2025

होटल बुकिंग के नाम पर धोखाधड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने में साइबर थाना NIT की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना एनआइटी में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT में वासी एन आई टी फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बतलाया कि उसे खाटु श्याम जाना था जिसके लिए गुगल से होटल बुक किया था, बुकिंग का पता करने के लिए जब शिकायतकर्ता मे फोन किया तो ठगों ने आधी पेमेंट करने को कहा जो उसने कर दी। अगले दिन जब बुकिंग का पता करने के लिए कॉल किया तो बुकिंग ना होने की बात कही और 4500रुपए भेजने को कहा। इसी क्रम में शिकायतकर्ता के साथ धोखाधडी करते हुए 42621रुपए ऐठ लिए। जिसके बाद शिकायतकर्ता ने शिकायत साइबर थाना NIT में दी।

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अजाज अहमद उर्फ सद्दाम वासी गांव सराय खटेला पलवल को नूंहु से और इखलाख वासी गांव खटेला जिला पलवल को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया है।