January 16, 2025

सड़क दुर्घटना में चार युवक- युवती हुए घायल

Faridabad/Alive News : रात 12 बजे फरीदाबाद स्थित नीमका रोड पर गुलशन ढाबा के पास विपरीद दिशा से आ रही दो बाईक आपस में बुरी तरह टकरा गई। दोनों बाईक पर दो पुरूष तथा दो महिला कुल चार लोग थे। पुलिस को सूचना प्राप्त होते ही ईआरवी टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस टीम बिना देरी किये गंभीर रूप से चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों बाईक अलग-अलग विपरीत दिशा से आ रही थी। एक बाईक गलत दिशा में मुड़ने की कोशिश में गति नियंत्रित नही कर पाने के कारण सामने आ रही बाईक से टकरा गई और बाईक पर सवार लोग इधर-उधर सड़क पर गिर गए। बाईक सवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। इसकी वजह से उन्हें गंभीर चोटें आई। घायल महिला के घुटने और शरीर के विभन्न अंगों में चोट आई है।

पुलिस ने सदर बल्लभगढ़ थाना के सहयोग से सभी घायलों को बादशाह खान अस्पताल में भर्त्ती कराया। बीके हॉस्पिटल से प्रारंभिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घायलों को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।