Mumbai/Alive News : मालाड वेस्ट के मालवणी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से मलबे में दबकर 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 8 लोग घायल हो गए। हादसा बुधवार रात 11 बजकर 10 मिनट पर हुआ जब अचानक पूरी बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग के गिरते ही चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और डिसास्टर मैनेजमेंट की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवम बचाव का काम शुरू किया गया। ताजा जानकारी के मुताबिक मलबे में दबकर 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग घायल हुए हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बगल का एक मकान जो ग्राउंड प्लस 3 का था उसे भी BMC और पुलिस ने एहतियातन खाली करा लिया है। ,
डीसीपी जोन11 मुंबई विशाल ठाकुर ने बताया कि महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल भेज दिया गया है। मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। राहत और बचाव में टीमें लगी हुई हैं।