Mumbai/Alive News : मुंबई के नाइक नगर में सोमवार देर रात अचानक एक चार मंजिला इमारत ढह गई। मिली जानकारी के अनुसार, मलबे के नीचे से 12 लोग बचाए गए हैं और एक की मौत हुई है। वहीं 25 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका है। मौके पर पहुंचीं बीएमसी द्वारा राहत बचाव कार्य जारी है।
हादसे की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ईमारत जर्जर हो चुकी थी। फिलहाल 5-7 लोगों को बचाया गया। सभी 4 इमारतों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन लोग वहां रहते हैं। सभी को बचाना हमारी प्राथमिकता है। सुबह हम इन इमारतों को खाली कराने और गिराने का काम देखेंगे ताकि आस-पास के लोगों को परेशानी न हो साथ ही कहा कि जब भी बीएमसी नोटिस जारी करे, इमारतें खुद खाली कर देनी चाहिए।