December 25, 2024

सीएम को समर्थन देने वाले चार निर्दलीय विधायक कांग्रेस में शामिल, पढ़िए खबर

Rohtak/Alive News : हरियाणा में लोकसभा चुनावों के मतदान के लिए कुछ हफ्ते बचे हैं। ऐसे में सभी दलों के नेता चुनाव प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इस बीच हरियाणा कांग्रेस के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

नायब सैनी सरकार को समर्थन देने वाले चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को समर्थन दे दिया है। गौर करने वाली बात ये है कि जजपा से गठबंधन टूटने के बाद चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी की सरकार बनाने में मदद की थी, लेकिन मंत्रिमंडल में बीजेपी ने किसी भी निर्दलीय विधायक को जगह नहीं थी। जिसके बाद ये माना जा रहा है कि हरियाणा के चार निर्दलीय विधायक जिनमें

पुंडरी से विधायक रणधीर गोलन
नीलोखेड़ी से धर्मपाल गोंदर
बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद
चरखी दादरी से विधायक सोमवीर सांगवान
इन्होंने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है। वहीं शाम 4बजे रोहतक में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान प्रेस वार्ता करेंगे।