February 24, 2025

चार शराबी गिरफ्तार, दो फरार

Palwal/Alive News: पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन लोगों को शराब पीते और एक व्यक्ति को अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया है। जबकि दो जगह से आरोपी पुलिस की भनक लगते ही शराब को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार कैंप थाना पुलिस ने गांव मिंडकोला निवासी लखन सागर, गांव जोधपुर निवासी जयदेव व पुष्पा कॉम्पलैक्स निवासी नवीन को गांव कुसलीपुर में शराब पीते समय गिरफ्तार किया है।

इसी प्रकार जवाहर नगर निवासी सोनू उर्फ सोमंत को रसूलपुर चौक पर काबू कर उसके कब्जे से 50 पव्वा देशी शराब को बरामद किया है। इसी प्रकार चांदहट थाना पुलिस ने दीवान सिंह की ढ़ाणी माला सिंह फॉर्म स्थित एक जगह से 30 लीटर व दूसरी जगह से दस लीटर कच्ची शराब को बरामद किया है। जबकि आरोपी कुलवंत सिंह उर्फ काला व सुरजीत सिंह पुलिस की भनक लगते ही मौके से भाग निकले। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।