January 14, 2025

अवैध शराब सहित चार आरोपी काबू

Palwal/Alive News : पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में चार जगह से बगैर परमिट वाली शराब को बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। दो आरोपियों के कब्जे से अवैध चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने नामजद पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता संजय काद्यान के अनुसार सीआईए होड़ल की टीम ने मुंडकटी थाना क्षेत्र में गांव मितरोल निवासी भगत सिंह उर्फ भगतू व गांव छपरोला निवासी प्रशांत को गांव औरंगाबाद के बस अड्डे से काबू कर उनके कब्जे से 100 पव्वा देशी शराब व एक चाकू को बरामद किया है। इसी प्रकार बहीन थाना पुलिस ने गांव गहलब निवासी कुलदीप को गांव से ही काबू कर 13 बोतल देशी शराब व गांव भमरोला जोगी निवासी यशपाल को भी गांव से ही काबू कर 14 बोतल देशी शराब को बरामद किया है। इसी प्रकार सदर थाना पुलिस ने गांव लालवा से18 अद्धा अंग्रेजी, 22 बीयर व 23 हॉफ बीयरों को बरामद किया। जबकि आरोपी सुरेंद्र उर्फ रणजीत पुलिस की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।