Faridabad/Alive News: थाना सदर बल्लबगढ़ ने शराब तस्करी के मामले में चार आरोपियों को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 27 बोतल और पव्वे पुलिस ने बरामद किए हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सदर बल्लबगढ़ ने योगेश निवासी चंदावली तथा सन्नी को अलग-अलग जगह से काबू कर 27 बोतल देसी शराब, थाना सेक्टर-8 की टीम ने महेश निवासी कृष्णा नगर को 52 पव्वा देसी शराब तथा थाना शहर बल्लबगढ़ की टीम ने कृष्ण निवासी रघुवीर कॉलोनी बल्लबगढ़ को 50 पव्वे देसी शराब के साथ काबू किया है।
गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में मामले दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ में सामने आया कि पैसे कमाने के लालच में आकर शराब तस्करी कर रहे थे।