November 7, 2024

अनुसंधान केन्द्र और ट्रांसलेशनल अनुसंधान प्रयोगशाला की रखी आधारशिला

Faridabad/Alive News: केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्रांसलेशनल हेल्थ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (THSTI) का दौरा किया और इसके परिसर में एक ‘मेडिकल रिसर्च सेंटर’ और ‘ट्रांसलेशनल रिसर्च लेबोरेटरीज’ की आधारशिला रखी। इस अवसर को उत्सव 2023 (टीएचएसटीआई की वैज्ञानिक उपलब्धियों और दृष्टि का अनावरण) के रूप में मनाया गया

मेडिकल रिसर्च सेंटर (MRC) 50 बिस्तरों वाला अस्पताल होगा जो भविष्य में अवलोकन समूह अध्ययन स्टडीज और चरण I और चरण II नैदानिक परीक्षणों के संचालन के लिए बेहद उपयोगी होगा। ट्रांसलेशनल रिसर्च लेबोरेटरी, डीबीटी का इंड-सीईपीआई मिशन, वैक्सीन के विकास के लिए उपयोगी होगा और छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (एसएमई) को उनके आरएंडडी के लिए जगह प्रदान करेगा। इन सुविधाओं को शामिल करने के साथ ही , टीएचएसटीआई के रिसर्च एंड डेवलपमेंट में अग्रणी बन जायेगा।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में एचएसटीआई को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने टीएचएसटीआई की वैज्ञानिक उपलब्धियों की सराहना की और भारत और दुनिया में लोगों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बायो मेडिकल नवाचारों की दिशा में काम करने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता की सराहना की। डॉ. सिंह ने एनसीआर बायोटेक में मेडिकल रिसर्च सेंटर (एमआरसी) की स्थापना के लिए टीएचएसटीआई को बधाई दी। उन्होंने कहा कि टीएचएसटीआई में जिस तरह का अनुवाद कार्य किया जा रहा है, उसके लिए एमआरसी बहुत प्रासंगिक और आवश्यक है।

टीएचएसटीआई के प्रयासों की सराहना करते हुए डॉ सिंह ने कहा कि लोगों को पता होना चाहिए कि टीएचएसटीआई किस तरह का काम कर रहा है। उन्होंने उद्योग और शिक्षा जगत के साथ संस्थागत सहयोग का सुझाव दिया जो बेंच-साइड अनुसंधान उत्पादों को क्लिनिक तक ले जाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने शिक्षाविदों के साथ अपने सहयोग को और बढ़ाने का सुझाव दिया जिसमें टीएचएसटीआई का शोध कार्य पीजी और डीएम शोध प्रबंधों और परियोजनाओं का हिस्सा बन सकता है।

इस अवसर उपायुक्त विक्रम सिंह, डॉ ज्योति, डॉ अनिल पांडेय, प्रो शिंजिनी भटनागर, डॉ जयंता भटनागर, डॉ अमु अवस्थी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।