January 23, 2025

स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया

Faridabad/Alive News: जेसी बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए ने 54वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया और विद्यार्थियों, कर्मचारियों एवं पूर्व छात्रों को उनकी विशिष्ट उपलब्धियों पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य उच्च शिक्षा परिषद (एचएसएचईसी) के अध्यक्ष प्रो. बृज किशोर कुठियाला समारोह के मुख्य अतिथि रहे।

समारोह में गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के संस्थापक कुलपति डॉ. के. एल. जौहर और सीएसआईआर के पूर्व निदेशक डॉ. गिरीश साहनी विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर ने की। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए विभिन्न छात्र क्लबों द्वारा गीत, कविता, नृत्य और योग प्रदर्शन के रूप में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, जिसकी सभी ने सराहना गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण प्रकोष्ठ द्वारा किया गया।