January 24, 2025

गुरुकुल की रजत जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि पहुंचे पूर्व मंत्री

Faridabad/Alive News: मंझावली गुरुकुल के 25 वर्ष पूरे होने पर गुरुकुल समिति ने रजत जयंती के रूप मे अपना वार्षिक उत्सव मनाया। गुरुकुल मे इस समय 200 से अधिक छात्र शिक्षा पा रहे है। गुरुकुल के वार्षिक उत्सव के रजत जयंती समारोह मे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि पहुंचे।

रजत जयंती कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने गुरुकुल के संस्थापक महंत प्रणवानंद महाराज और आचार्य जय कुमार ने संत महात्माओं व बच्चो को रजक जयंती के शुभ अवसर पर बधाई दी। पूर्व मंत्री विपुल गोयल व विधायक राजेश नागर को आयोजनकर्ताओं ने रजत पुस्तिका और मोमेंटो भेट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर तिगांव से विधायक राजेश नागर, रुद्रसेन, मुकेश शास्त्री, स्वामी आर्यवेश, स्वामी चितेशवरा नंद, धर्मेंदर कुमार, डॉक्टर रविन्द्र कुमार व बच्चों के अभिभावक के अलावा हज़ारो लोग मौजूद रहे।