January 23, 2025

महाराजा अग्रसेन जयंती और प्रतिभा सम्मान समारोह अवसर पर नूंह पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री

Faridabad/Alive News: नूंह अग्रवाल कार्यकारिणी समिति द्वारा पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल को महाराजा अग्रसेन जयंती ओर प्रतिभा सम्मान समारोह मे मुख्यातिथि के तौर पर आमंत्रित किया। अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रवाल कार्यकारिणी समिति द्वारा वैश्य समाज से चयनित सरकारी ओर गैर सरकारी पदों पर बैठे प्रतिभाशाली लोगो को सम्मानित भी किया।

इस कार्यक्रम मे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ओर महाराजा अग्रसेन को नमन करते हुए आयोजनकर्ताओं के साथ साथ सभी लोगों को महाराजा अग्रसेन जयंती की बधाई दी।

इस मौके पर भानी राम गुप्ता, नरेंद्र पटेल जिला अध्यक्ष नूह, फूल चंद सिंगला, जसवंत गोयल, रोहतास सिंगला, सूरजभान नांगल, यादराम गर्ग, नरेश चंद सिंगला, सुंदर लाल सिंगला, अमित सिंगला, सुधीर मंगला, महेश चंद जैन, सुनील गर्ग व समिति के लोगों के साथ साथ अन्य हजारों लोग उपस्थित थे।