December 25, 2024

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम ने खाली की सरकारी कोठी नंबर-48

Chandigarh/Alive News : चंडीगढ़ में सरकारी कोठी नंबर-48 अक्सर चर्चा में रहती है। इस बार इसकी चर्चा हरियाणा के पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला‎ को लेकर है। वह अब तक इसी कोठी में रहे थे, लेकिन अब वह इसे खाली कर पंचकूला‎ में शिफ्ट हो रहे हैं। हालांकि, अभी यह कोठी ‎किसी को अलॉट नहीं हुई है।

इस कोठी के साथ एक धारणाएं जुड़ी है। ऐसा माना जाता है कि इस कोठी में रहने वाले मंत्रियों ‎में ज्यादातर अगली दफा विधानसभा तक भी ‎नहीं पहुंचते। अब JJP नेता दुष्यंत चौटाला इस कोठी को‎ 5 साल पूरा होने से पहले ही खाली कर रहे हैं। हालांकि, ‎अब वह मंत्री नहीं हैं, इसलिए खाली करना भी‎ पड़ता।

इसके अलावा‎ यहां कोठी नंबर-78 को लेकर भी ऐसी ही ‎धारणाएं बनी। बाद में इस कोठी को IAS ‎अफसरों को ही अलॉट किया जाता रहा है। ये कोठियां‎ भी मंत्रियों की अन्य कोठियों की तरह काफी‎ अच्छी हैं, लेकिन इनके साथ जुड़ी धारणाएं नेगेटिव हैं।