January 22, 2025

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा खुद करोड़पति, उनकी पत्नी उनसे अमीर

Faridabad/Alive News: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा खुद करोड़पति हैं, लेकिन संपत्ति के मामले में उनकी पत्नी आशा हुड्‌डा उनसे अमीर है। फिलहाल भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के पास 1850 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी हैं।

वहीं उनकी पत्नी आशा हुड्‌डा के पास 3300 ग्राम सोना व 10 किलो चांदी है।भूपेंद्र हुड्‌डा की चल संपत्ति 3.46 करोड़ तो आशा हुड्‌डा की चल संपत्ति 3.74 करोड़ है। वहीं भूपेंद्र हुड्‌डा के पास अचल संपत्ति 7.29 करोड़ व आशा हुड्‌डा के पास अचल संपत्ति 11.99 करोड़ है। पूर्व सीएम हुड्‌डा के पास रिवाल्वर, राईफल और पिस्तौल भी है।

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह द्वारा चुनाव आयोग को दिए एफेडेविट में बताया गया है कि उनके खिलाफ 8 केस दर्ज हैं। जिनमें से चार केसों में जांच चल रही है और 4 केस कोर्ट में पहुंच चुके हैं और कोर्ट में सुनवाई चल रही है। सभी आठों केस 2015 से लेकर 2019 तक अलग-अलग जगहों पर दर्ज किए गए हैं। *इस खबर में आशा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा का फोटो लगेगा*