January 23, 2025

श्री गुरू कलिगघर साहिब में नई कार्यकारिणी का गठन

Faridabad/Alive News: श्री गुरू कलिगघर साहिब जवाहर कालोनी एनआईटी फरीदाबाद के प्रधान अमरीक सिंह ने अपनी नई कार्यकारिणी सर्वसम्मति से घोषित की।

प्रधान अमरीक सिंह के अलावा वाइस प्रैसिडेंट के रूप में जोगेन्द्र सिंह, जनरल सैकेट्री गुरूदीप सिंह, ज्वाईंट सैकेट्री सुरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष गुरूचरण सिंह, एग्जिीक्यूटिव मैम्बर के रूप में हरसाल सिंह, गुरू शेर रणजीत सिंह, जसपाल सिंह, हरविन्दर सिंह, लखा सिंह, गुरमीत सिंह, हरविन्दर सिंह राजू, सुमन, हरमीत घोषित किए गए।

अमरीक सिंह ने बताया कि गुरूद्वारा श्री गुरू कलिगघर साहिब जवाहर कालोनी एनआईटी फरीदाबाद का नया रजिस्ट्रेशन हुआ है। जिसके बाद सर्व सम्मति से यह कार्यकारिणी गठित की गई है। जिसके बाद नई पदभार ग्रहण करते हुए भविष्य में प्रबंधन के काम को और अधिक सुचारू रूप से करने प्रण लिया।