February 24, 2025

गर्मी को भूला जब बच्चों ने लिया पूल पार्टी का मजा

Faridabad/Alive News : बच्चों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से बचाने के लिए 60 फुट रोड़, जवाहर कालोनी स्थित सीनियर श्रीराम मॉडल हाई स्कूल में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। गोवा की थीम पर बेश पूल पार्टी मानो बच्चों को अपनी मस्ती में झूमने को बेकरार कर रही हो। गर्मी और पसीने से बचते हुए कूल-कूल पानी में बच्चों ने जब पूल पार्टी मनाई तो सभी देखते ही रह गए। म्यूजिक की मस्ती और उपर से दोस्तो का साथ बच्चों को खूब राश आया।

इस मौके पर उन्होंने दिल खोलकर मौज-मस्ती करने के साथ ही अपने पांव थिरकने से खुद को रोक न पाएं। वहीं नन्हे बच्चों ने मौसमी फलो का सेवन करने के साथ ही लिक्विड पेय पदार्थों का भी सेवन किया।

इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल अमृता ज्योति ने कहा कि बच्चे प्रभु की सबसे अनमोल भेट है और इनके खुश चेहरों को देखकर वातावरण में पॉजिटिव एनर्जी भर जाती है। बदलते मौसम को ध्यान में रखकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, ताकि बच्चे को यह जानकारी हो कि इस मौसम में हमें कैसे रहना है और क्या चीजे खानी है, जोकि हमारे शरीर के लिए अच्छी हैं।

इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर प्रीति और प्रबंधक विक्रम जी के साथ ही स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।