January 10, 2025

स्टेशन पर खड़ी महिला को सिरफिरा करने लगा जबरन किस

Mumbai/Alive News : महाराष्ट्र के नवी मुंबई में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और जबरन किस करने की वारदात सामने आई है। घटना नवी मुंबई के तुर्भे रेलवे स्टेशन की है, जहां युवती लोकल ट्रेन का इंतजार कर रही थी। इस आरोप में 43 साल के नरेश के जोशी को सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक युवती घंसोली जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी। इस बीच आरोपी नरेश उसके पीछे से नजदीक आया और जबरन किस करने लगा। आश्चर्यजनक है कि वहां मौजूद हर शख्स चुपचाप यह सब देखता रहा और किसी ने नरेश को पकड़ने की कोशिश नहीं की।

हालांकि, आरपीएफ की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चंद मिनटों में नरेश को प्लेटफॉर्म नंबर 2/3 के पास सब-वे से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नरेश ने अपना अपराध कबूल लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि नरेश पर आईपीसी की धारा 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।