Faridabad/Alive News : ब्रह्माकुमारीज़ फरीदाबाद की ओर से सेक्टर-15 कम्युनिटी पार्क में विश्व शांति के लिए सामूहिक योग का आयोजन किया गया, जिसमे लगभग 1000 लोगो ने भाग लिया। इस अवसर पर कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
सेक्टर-19 स्थित मस्जिद से आये मुफ़्ती मुस्तजाबुद्दीन ने कहा कि चाहे हम किसी भी धर्म के हों लेकिन हम सभी एक अल्लाह की संतान हैं और आज शांति की पूरे विश्व को ज़रूरत है जिसके लिए इस तरह के आयोजनों का होना बहुत आवश्यक है, शांति का दान सर्वश्रेष्ठ दान है। इस अवसर पर एसीपी राजेश चेची भी मौजूद थे, जिन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ शांति के क्षेत्र में बहुत सराहनीय कार्य कर रही है। आज पुलिस महकमे में भी इसकी बहुत आवश्यकता है।
बावल के एस.डी.एम. कालीरमन ने कहा कि आज का मनुष्य तनाव से ग्रसित है इसके लिए शांति के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने होंगे।
इस अवसर पर हाजी वकील अहमद, प्रेजिडेंट, अंजुमन ईस्लामिआ समिति फरीदाबाद, एम.इस.नदवी तथा मुल्सिम समुदाय के अन्य लोग मौजूद थे। ब्रह्माकुमारीज़ फरीदाबाद की निदेशिका बी.के.उषा ने सभी का आभार प्रकट किया।