November 25, 2024

दिल्ली में पहली बार महिला एसआई बनी छह जिलों की चौकी प्रभारी

New Delhi/Alive News : दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी ईशा पांडेय ने श्रीनिवासपुरी चौकी प्रभारी महिला एसआई को लगाया है। दिल्ली पुलिस में पहली बार ऐसा हुआ है कि महिला एसआई को चौकी प्रभारी लगाया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त छह जिलों की कमान महिला डीसीपी को सौंप चुके हैं।

मिली जानकारी के अनुसार डीसीपी ईशा पांडेय ने पुलप्रह्लादपुर थाने में तैनात महिला एसआई सीमा कुमारी को श्रीनिवासपुरी चौकी का प्रभारी बनाया है। इसके अलावा श्रीनिवासी चौकी प्रभारी एसआई सुमेर सिंह को गोविंदपुरी थाने भेजा गया है।

पुलिस अधिकारियों के इस तरह स्वतंत्र चौकी का प्रभार महिला एसआई को सौंपा गया है। पुलिस आयुक्त दक्षिण ने दक्षिण-पूर्व, मध्य, पश्चिमी, पश्चिमी, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी जिले की कमान महिला एसआई को सौंपी है।